Chaukhutia-Masi (चौखुटिया-मासी गेवाड़ घाटी दर्शन )



गेवाड़ घाटी की सुन्दर प्राकृतिक दर्शन, मित्र यह सभी तस्वीरें गेवाड़ घाटी के लिए काम कर रहे मित्रों की देन  हैं जिसमें कुछ ही सुन्दर गेवाड़ घाटी की प्राकृतिक फोटो मेरी हैं अधिकतर भाई श्री  शंकर रावत जो की मासी  से हैं और भाई श्री इन्दु बिष्ट जी जो रानीखेत से हैं जो गेवाड़ घाटी पाली पछाऊं प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं इन मित्रो के सहयोग के कारण ही गेवाड़ घाटी की प्रमुख तस्वीरें आपके समुख रख रहा हूँ आशा है कि आपको इस ब्लॉग में पोस्ट की गयी सभी तस्वीरें पसंद आयेंगे ।







































तडगताल Tadagtal चित्र भास्कर पांडे जी  

5 comments:

  1. जय हो धन्यवाद बिप्पिन भाई जी आपका गेवाड़ घाटी के इस ब्लॉग में में आकर इस ब्लॉग की शोभा बढाई । आभार !

    ReplyDelete
  2. आपकु गौं मुल्‍क अर गेवाड़ घाटी मैकु भौत भलि लगि। कतु सुंदर छ हमर पहाड़, आपक अर हमर मन मा बसि रै।
    -जगमोहन सिंह जयाड़ा जिज्ञासु, 10.9.2013

    ReplyDelete
  3. नमस्कार ! धन्यवाद जगमोहन सिंह जयाड़ा जिज्ञासु ज्यू आप लोगों कृपा छ । आपु लोगुं कृपा य एक सार्थक कार्य करण में सफल रयुं । आपु य गेवाड़ घाटी ब्लॉग में ऐ बेर य गेवाड़ घाटी शोभा बढ़े । आपु बहुत बहतु धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

आप अपने विचार दीजिये.